इंदौर। आर्मी वार कालेज के बाद अब मिलिट्री कालेज आफ टेलीकम्प्युनिकेशन इंजीनियिरंग (एमसीटीई) परिसर में तेंदुए नजर आया है। बुधवार वन विभाग ने तेंदुए को ढूंढने के लिए एक और रेस्क्यू टीम बनाकर सर्चिंग शुरू कर दी। फिर शाम को एमसीटीआई में भी पिंजरा में बकरी रखकर तेंदुए को पकडऩे का प्रयास किया। यहां तक कि ट्रैप कैमरे लगाए गए।
मगर गुरुवार सुबह दोनों कालेज परिसर के कैमरों में कुछ भी नहीं मिला। अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए वापस जंगल की तरफ निकल पड़ा है। हालांकि वनमंडल अधिकारी एमएस सोलंकी ने तीन दिन तक पिंजरा नहीं हटाने के निर्देश दिए है।
सोमवार को आर्मी वार कालेज में तेंदुआ घूस आया। 48 घंटे से महू रेंज और रालामंडल की रेस्क्यू टीम ढूंढने में लगी है। इस बीच बुधवार को एमसीटीआइ में भी तेंदुए नजर आया। वहां भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों परिसर के लिए अलग-अलग टीमें बनाई। वनकर्मियों के मुताबिक, आर्मी वार कालेज में लगे पिंजरे के बेहद नजदीक तेंदुआ आ चुका था, लेकिन उस दौरान किसी जानवर की आवाज होने के चलते वह पिंजरे में रखे बकरे का शिकार नहीं कर पाया।
ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं
अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार रात को दोनों परिसर में तीन से चार ट्रैप कैमरे लगाए है। साथ ही वनकर्मियों की भी ड्यूटी वहां लगाई है। ताकि तेंदुए पर नजर रखी जा सके। तेंदुए के डर से लोग काफी दहशत में है। शाम को घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को दोनों कैमरे को खंगाला गया। मगर एक भी तेंदुए की तस्वीर कैद नहीं हुई है। वे बताते है कि संख्या बढऩे से जंगल से बाहर तेंदुए निकल रहे है।
इंदौर
अब मिलिट्री कालेज में तेंदुए की दहशत
- 12 Oct 2023