Highlights

हिमाचल

अब मणिकर्ण में पंजाब के पर्यटकों ने लोगों के साथ की मारपीट

  • 06 Mar 2023

कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली के ग्राीन टैक्स बैरियर के बाद रविवार रात करीब 12:00 बजे मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों ने खूब हुड़दंग मचाया है। इन लोगों ने स्थानीय लोगों से मारपीट की और पथराव व डंडों से 10 से अधिक वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। गाड़ियों के शीशे और लाइटें तोड़ दी हैं। इसमें कई पर्यटकों के वाहन भी शामिल है।
घटना में पांच से छह लोगों को हल्की चोटें आई है। घटना की सूचना के बाद रात को ही अतिरिक्त पुलिस बन मणिकर्ण रवाना हो गया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर व पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा भी मौके पर पहुंच गए है। घटना की वजह मारपीट बताई जा रही है।
वहीं इस घटना के बाद कुल्लू राम मंदिर के परिसर में एक बैठक शुरू हो गई जिसमें सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग और पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा शामिल हैं। इसके अलावा इस बैठक में मणिकर्ण व इसके आसपास के गांव के लोग भी शामिल हैं। लोग पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे पर ग्रीन टैक्स बैरियर पर पंजाब से बाइक पर आए पर्यटकों ने रविवार दोपहर को खूब हंगामा बरपाया था। ग्रीन टैक्स की वसूली को लेकर पर्यटक ग्रीन टैक्स कर्मचारियों से उलझ गए थे। बाइक सड़क पर खड़ी कर पर्यटकों ने नारेबाजी की थी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों को समझाया था।
साभार अमर उजाला