नई दिल्ली. एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े मामले में गिरफ्तारी से राहत ना मिलने पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. अरविंद केजरीवाल हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं, जिसमें HC ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी. सीएम केजरीवाल के वकील करीब 10.30 बजे केस को सुप्रीम कोर्ट के सामने मेंशन करेंगे.
सीएम केजरीवाल के वकील चीफ जस्टिस की कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई की मांग करेंगे. बता दें कि एक दिन पहले (9 अप्रैल) ही अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि जांच एजेंसी (ED) द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी सही है.
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए गिरफ्तारी और ईडी रिमांड का विरोध किया था. इस दौरान हाईकोर्ट ने केजरीवाल को झटका देते हुए कहा कि जांच एजेंसी द्वारा जुटाए गए सबूतों से पता चलता है कि केजरीवाल ने दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची.
जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि केजरीवाल न सिर्फ इस पूरी साजिश में शामिल थे, बल्कि रिश्वत लेने और इस क्राइम को लेकर जो चीजें हुईं, वो उसमें भी शामिल थे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में केजरीवाल खुद शराब नीति बनाने के साथ-साथ रिश्वत का पैसा जमा करने में भी शामिल थे. इस केस में जो बयान दर्ज हुए हैं, ये स्टेटमेंट अदालत के समक्ष दर्ज किए गए थे. हाईकोर्ट ने इस दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि अदालत कानून से चलती है, सियासी दबाव से नहीं.
साभार आज तक
दिल्ली
अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल
- 10 Apr 2024