Highlights

उज्जैन

अभिनेत्री जयाप्रदा ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन किया

  • 11 Nov 2024

उज्जैन, (निप्र)।  फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। जयाप्रदा ने गर्भगृह के द्वार से बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया और नंदी हॉल में भगवान महाकाल की आराधना की और नंदीजी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल में गहरी आस्था है,इसलिए अक्सर वह भगवान के दर्शन के लिए यहां आती रहती है। यहां आकर लगता है कि साक्षात भगवान का स्पर्श मुझे हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जयाप्रदा इसके पहले गुरू पूर्णिमा भी भगवान महाकाल के दर्शन किए आई थी।
बाबा महाकाल आज मनमहेश स्वरूप में देंगे भक्तों को दर्शन
कार्तिक-अगहन मास में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी सोमवार को राजसी ठाट-बाट के साथ निकलेगी। पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल मनमहेश स्वरूप में प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि बाबा महाकाल सोमवार को शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इससे पहले सभामंडप में भगवान का पूजन होगा। इसके बाद सवारी श्री महाकाल मंदिर से प्रारंभ होगी।
भगवान महाकाल की सवारी के साथ पुलिस बैंड,घुड़सवार दल,सशस्त्र पुलिस बल के जवान रहेंगे। नगर भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल की पालकी पर पुष्पवर्षा कर राजाधिराज का स्वागत करते हैं। कार्तिक मास की दूसरी सवारी गुदरी,बक्षी बाजार कहारवाडी होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां पूजन-अर्चन के बाद भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा,मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चोक,खाती का मंदिर,सत्यनारायण मंदिर,ढाबा रोड़,गोपाल मंदिर,पटनी बाजार, गुदरी,महाकाल घाटी होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंचेगी।