Highlights

मनोरंजन

अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने किया फेक कास्टिंग का खुलासा

  • 11 May 2023

अभिनेत्री डोनल बिष्ट इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर उनके फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इस बीच डोनल की एक इंस्टा स्टोरी चर्चा में आ गई है, जिस में उन्होंने मुंबई में हो रही फेक कास्टिंग का खुलासा किया है। डोनल ने सोशल मीडिया पर इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। डोनल को ये मेल, कथित तौर पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स से आया है।
डोनल बिष्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी में दिख रहा है कि डोनल को एक मेल आया है, जो कास्टिंग के लिए है। इस मेल में डोनल से कहा गया है कि वो प्रोजेक्ट के लिए कंफर्मेशन दें, ताकि उस हिसाब से काम आगे बढ़ा सकें। इस स्क्रीनशॉट के साथ डोनल ने लिखा, 'कोई मुझे लगातार मेल कर रहा है, मुझे लगता है कि ये फर्जी धर्मा प्रोडक्शन्स की ईमेल आईडी से है। कृप्या इसे देखें, कोई इसके जाल में न फंस जाए।'
डोनल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन्स को भी टैग किया है, ताकि उन को भी इसकी जानकारी मिल सके। याद दिला दें कि इससे पहले ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा था,'सिल्वर स्क्रीन हर किसी का सपना रहा है और मेरा भी। मैं ऐश्वर्या-करीना को स्क्रीन पर देखकर बड़ी हुई हूं। मैं छैयां छैयां पर डांस करती थी, जो मेरी जिंदगी की प्रेरणा हैं। हमेशा इसका एक रास्ता और तरीका होता है। मैं ऐसे किरदार करना चाहती हूं जो मुझे चैलेंजिंग लगे।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान