भोपाल। कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है, बावजूद इसके एक-दो नहीं, बल्कि अनेक लोग ऐसे हैं, जो टीका लगवाना नहीं चाहते हैं। प्रदेश में दो प्रतिशत लोग तो ऐसे भी है, जिन्होंने पहला डोज ही नहीं लगवाया है, जबकि 22 प्रतिशत को दूसरा डोज लगना है। ये ऐसे लोग हैं, जिनको दोनों नहीं लगने से इनके कारण दूसरों को भी खतरा हो सकता है।
देखा जा रहा है कि प्रदेश के पांच जिले इंदौर (107.7प्रतिशत ), भोपाल (105प्रतिशत ), आगर (103.4प्रतिशत ), झाबुआ (102.9प्रतिशत ), सिंगरौली (100.2प्रतिशत ) में वैक्सीनेशन का पहला डोज 100प्रतिशत होने के बाद दूसरे डोज के मामले में कई जिले पिछड़ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के प्रभार वाले दो जिले धार और सीहोर दोनों डोज के मामले में पिछड़े हुए हैं। राज्य सरकार ने दिसंबर अंत तक प्रदेश की पात्र आबादी को शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन अब तक 94 प्रतिशत पात्र लोगों को पहला डोज और 78 प्रतिशत लोगों को ही दूसरा डोज लग सका है।
अभियान को तेजी देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली कैबिनेट मीटिंग में सभी मंंत्रियों को ताकीद किया था कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करें। लेकिन एक सप्ताह में अधिकांश मंत्रियों ने न तो अपने प्रभार वाले जिलों का रुख किया है, न ही वहां जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठक लेकर वैक्सीनेशन से बचे क्षेत्रों और लोगों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया है।
पहले डोज की बात करें तो अब तक सबसे कम 84.9 फीसदी वैक्सीनेशन सीधी जिले में हुआ है। यहां की प्रभारी मंत्री मीना सिंह हैं। इसी तरह दूसरे डोज का सबसे कम 58 फीसदी वैक्सीनेशन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के प्रभार वाले आलीराजपुर जिले में हुआ है।
इस संबंध में डॉ. संतोष शुक्ला, राज्य टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करना संभव नहीं है। कुछ लोग माइग्रेट हो जाते हैं तो कुछ इस दुनिया में ही नहीं होंगे। हम 95 प्रतिशत टारगेट भी हासिल कर लेते हैं तो बड़ी उपलब्धि होगी।
मंत्रियों का दावा- वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा कर लेंगे
कमल पटेल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का कहना है कि मैं प्रभार के जिले खरगोन में गया था। वहां 80 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। मैंने मीटिंग लेकर अफसरों को टाइट किया है ताकि जल्द ही टारगेट पूरा हो सके। प्रभार वाले दूसरे जिले छिंदवाड़ा में अभी नहीं गया हूं। फोन पर अफसरों से बात की है। छिंदवाड़ा पहले से ही वैक्सीनेशन के मामले में अन्य जिलों से काफी आगे है।
वहीं डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मैंने सीहोर में जनप्रतिनिधियों के साथ मार्केट में जाकर जागरूकता अभियान चलाया। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठक ली। इसके पहले धार भी गया था। अभी एक सप्ताह से नहीं गया। हम पूरे प्रदेश में समाजसेवियों, धर्मगुरुओं और जन प्रतिनिधियों की मदद से सौ फीसदी वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा कर लेंगे।
भोपाल
अभी भी जारी है लापरवाही, 98 प्रतिशत को पहला डोज और 78प्रतिशत को दूसरा डोज लगा, 9 मंत्रियों के जिलों में सबसे कम टीके, पहले डोज में बिसाहू का क्षेत्र सबसे पीछे
- 14 Dec 2021