Highlights

इंदौर

अभिभाषकों ने मनाया ओलंपिक में जीत का जश्न

  • 06 Aug 2021

इंदौर जिला कोर्ट पर मनाया
ओलंपिक में भारत की जीत का जश्न 
इंदौर। ओलंपिक में भारत को 40 साल बाद हाकी में मेडल प्राप्त हुआ है। इसी जीत का जश्न गुरुवार को जिला कोर्ट प्रांगण में वकीलों के द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर इंदौर जिला कोर्ट अभिभाषक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट अजय तिवारी के अलावा एडवोकेट दीपक आमरे एडवोकेट बीएल सुनहरे मनीष कछुवाय अशोक दुबे वरिष्ठ अभिभाषक रविंद्र सिंह गौड़ के अलावा अन्य अभिभाषक शामिल थे। अभिभाषकों ने ओलंपिक में हॉकी टीम को मिले मेडल के उपलक्ष में जश्न मनाते हुए भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है।
गौरतलब है कि हॉकी भारतीय खेल है और इसका जन्म भारत में ही हुआ था जो बाद में अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया कभी  इस खेल में भारत का हमेशा दबदबा बना रहता था लेकिन कुछ सालों से हम पिछड़ रहे हैं।