Highlights

इंदौर

अभिभाषक संघ के चुनाव की सरगर्मी शुरू

  • 12 Aug 2021

इंदौर। जिला न्यायालय में नियमित कामकाज होने के साथ ही अभिभाषक संघ के चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशियों ने साथी वकीलों के साथ मिलकर टेबल-टेबल प्रचार शुरू कर दिया है। इसके अलावा इंटरनेट के जरिए भी चुनाव को लेकर सामग्री परोसी जाने लगी है। संघ में सितंबर के दूसरे पखवाड़े में चुनाव होना हैं। तदर्थ समिति ने राज्य अधिवक्ता परिषद को पत्र लिखकर नई संशोधित मतदाता सूची मांगी है। इसके मिलते ही मतदान कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। दो साल बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर वकीलों में खासा उत्साह है।
इंदौर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव सामान्यत: ग्रीष्मावकाश के पहले हो जाते थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगे लाकडाउन की वजह से मई-2020 में चुनाव नहीं हो सके। इसके चलते 2019 में चुनी गई कार्यकारिणी ही कामकाज संभालती रही। बाद में राज्य अधिवक्ता परिषद ने कार्यकारिणी को भंग कर तदर्थ समिति गठित कर दी। फिलहाल तदर्थ कमेटी ही जिला न्यायालय में कामकाज कर रही है। महामारी के प्रकोप के कम होते ही राज्य अधिवक्ता परिषद ने प्रदेश के सभी अभिभाषक संघों और तदर्थ कमेटियों से कहा है कि वे 30 सितंबर 2021 से पहले अनिवार्य रूप से चुनाव करवा लें। इस पत्र के पहुंचते ही सभी अभिभाषक संघों में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं।