इंदौर। जिला न्यायालय में शुक्रवार को इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव हुई। कशमकश भरे चुनाव में 32 प्रत्याशी जिसमें 5-5 अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, 7 सहसचिव, 3 सचिव, 2 कोषाध्यक्ष के लिए मैदान में थे। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि चुनाव में 4496 वोटर थे, जिसमें से 2975 वोटरों ने मतदान किया। इसमें संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष रामसिंह भदौरिया, कपिल बिरथरे सचिव, रत्नेश पाल सहसचिव तथा पुष्पेन्द्र सोमानी कोषाध्यक्ष चुने गए। वर्मा को 187, गोपाल कचोलिया को 183, सुनील चौधरी को 59, मुकेश जैन को 29 तथा ओमप्रकाश तिवारी को 3 वोट मिले हैं। प्रत्याशियों ने जीत के बाद मिठाई बांटते हुए रात में ही विजयी जुलूस निकाला। अधिकारी के मुताबिक, चुनाव को लेकर एक सप्ताह से गहमागहमी चल रही थी। दो प्रत्याशी दोबारा अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि एक महिला प्रत्याशी ने भी मैदान संभाला है। 29 फरवरी को जनसम्पर्क का अंतिम दिन होने से कोर्ट खत्म होने के बाद भी प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने में लगे रहे। शुक्रवार सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले सभी प्रत्याशी मतदान केन्द्र पहुंच गए थे और हर वोट को लेकर कयास लगाने लगे।
यह थे मैदान में
अध्यक्ष के लिए गोपाल कचोलिया, मुकेश जैन, ओपी तिवारी, सुनील चौधरी, सुरेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष के लिए दिनेश हार्डिया, किशोर गुप्ता, मुकेश सैनी, रामसिंह भदौरिया, सुषमा शर्मा, सहसचिव के लिए अक्षय वाजपेयी, जयदीपसिंह गौड़, राजकुमार सिंह कौशल, रायसिंह परिहार, रत्नेश पाल, संदीप यादव, विजय व्यास, सचिव अमित पाठक, कपिल बिरथरे, विशाल रामटेके, कोषाध्यक्ष मुकेशसिंह तोमर, पुरुषोत्तम सोमानी थे।
इंदौर
अभिभाषक संघ के चुनाव:-सुरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष बने, देररात मतगणना के बाद विजयी जुलूस निकाला
- 02 Mar 2024