Highlights

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन ने लग्जरी अपार्टमेंट 45.75 करोड़ रु. में बेचा

  • 13 Aug 2021

मनीकंट्रोल ने Zapkey.com द्वारा ऐक्सेस किए गए दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि ऐक्टर अभिषेक बच्चन ने 45.75 करोड़ रु. में मुंबई का अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। 7,527 स्क्वायर फीट में फैला यह अपार्टमेंट वर्ली में ओबरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट के 37वें फ्लोर पर है। 4 कार पार्किंग वाले इस अपार्टमेंट को एक शख्स ने खरीदा है।