Highlights

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन ने शुरू कर दी अपनी अलग रीमेक?

  • 30 Aug 2021

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में तमिल थ्रिलर ओत्था सेरुपू 7 के रीमेक खरीदे, फटाफट इसकी शूटिंग शुरू कर दी और शूटिंग के दौरान, चेन्नई में उन्हें चोट भी पहुंच गई जिसके कारण वो अस्तपाल में भर्ती हुए। लेकिन इन सबके पहले जो हुआ वो हम आपको अब बता देते हैं। इस फिल्म को शुरू करने से पहले अभिषेक बच्चन ने जॉन अब्राहम की अयप्पनम कोशियम रीमेक छोड़ दी। जॉन अब्राहम ने कुछ महीनों पहले इस फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदे थे और जगन शक्ति इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले थे जिसकी शूटिंग नवंबर से शुरू होनी थी। लेकिन अभिषेक बच्चन ने फोन कर जॉन अब्राहम को इस फिल्म के बारे में आशंका जताई।