Highlights

मनोरंजन

अमिताभ को ट्रोल्स ने कहा 'बुड्ढा

  • 16 May 2022

अमिताभ बच्चन द्वारा सुबह 11:26 बजे फॉलोअर्स को गुड मॉर्निंग कहने पर फेसबुक यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक ने लिखा, "...बुड्ढे दोपहर हो गई है", जिस पर अमिताभ ने लिखा, "प्रार्थना है कि...बूढ़े होने पर कोई आपका अपमान न करे।" अन्य ने कहा, "लगता है देसी पे आ गए", जिस पर अमिताभ ने कहा कि वह शराब नहीं पीते।