ऐक्टर अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन ने मुंबई के जुहू स्थित अपने 2 बंगले 'वत्स' और 'अम्मू' का ग्राउंड फ्लोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को 15 साल के लिए लीज़ पर दिया है। Zapkey.com ने दस्तावेज़ों के हवाले से बताया है कि उन्हें इसका किराया 18.90 लाख/महीना मिलेगा। बतौर रिपोर्ट, लीज़ की डील 28 सितंबर, 2021 को हुई।
मनोरंजन
अमिताभ ने एसबीआई को 15 साल की लीज़ पर दिए 2 बंगले
- 09 Oct 2021