बतौर रिपोर्ट, अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'चेहरे' के लिए कोई फीस नहीं ली और इंटरनैशनल लोकेशन पर शूट के लिए चार्टर्ड प्लेन का खर्च भी खुद उठाया। प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा किया कि टैक्स कारणों से अमिताभ को फिल्म में 'फ्रेंडली अपीयरेंस' क्रेडिट दिया गया है। बकौल आनंद, "सर इतने...कमिटेड थे कि उन्होंने...आने-जाने के लिए अपना पैसा खर्च किया।"
मनोरंजन
अमिताभ ने 'चेहरे' के लिए नहीं ली कोई फीस
- 27 Aug 2021