Highlights

मनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने टिशू पेपर बेचना किया शुरू

  • 22 Dec 2022

अमिताभ बच्चन इन दिनों शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं। इस शो का यह फाइनल हफ्ता चल रहा है और शो में जूनियर कंटेस्टेंट गेम खेल रहे हैं। इसी बीच अब बिग बी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह टिशू पेपर बेचते नजर आ रहे थे। उन्होंने अपना ये बिजनेस आइडिया सबके सामने  दिखाया है। इससे पहले कि आप सोचें कि एक्टर सच में टिशू पेपर बेच रहे हैं तो बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल हाल ही में केबीसी के सेट पर शार्क टैंक शो के सभी शार्क पहुंचे। इस दौरान बिग बी वहां आते हैं और उनके हाथ में टिशू पेपर का बॉक्स होता है और फिर वह अपना बिजनेस आइडिया बताते हैं। वह कहते हैं खास महिलाओं के लिए हम लेकर आए हैं ए बी टिशू। तो क्या आप मेरे बिजनेस में इन्वेस्ट करेंगे या नहीं?
इसके बाद शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल कहते हैं कि अगर इस टिशू पेपर को बिग बी के नाम से बेचा जाएगा तो वह इसमें 100 करोड़ तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। वहीं बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, शुगर की सीईओ विनीता सिंह, लेंसकार्ट के सीईओ पियुष बंसल और कार देखो के फाउंडर अमित जैन भी ऑफर देने के लिए तैयार होते हैं। 
सभी शार्क के ऑफर देने के बाद बिग बी फिर अपनी एक डिमांड रखते हैं। वह कहते हैं कि एक छोटी सी बात है सर। 100 करोड़ में से 25 परसेंट साइनिंग अमाउंट मिलेगा? बिग बी की बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान