इंदौर। डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन के निर्देशन में लगातार रेड लाइट उल्लंघन करने वाले अमानक नंबर प्लेट, तेज एवं कर्कश ध्वनि मॉडिफाई साइलेंसर पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।खजराना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार अमित कुमार यादव व टीम ने अमानक न बर प्लेट मॉडिफाई साइलेंसर बुलेट पर कार्यवाही कर 3,000 रुपये का जुर्माना किया। एक अन्य बुलेट को अमानक न बर प्लेट , मोडिफाइड साइलेंसर के लिए 2,500 रुपये का जुर्माना किया। रेड लाइट उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पुलिस के रोकने पर नही रुकने पर यातायात प्रबंधन पुलिस ने अगले चौराहा पर प्रसारण कर रोका व 4,000 रुपये का जुर्माना किया ।
16 बार रेड लाइट का उल्लंघन
क्यूआरटी टीम 2 के प्रभारी सुबेदार प्रेम सिंह ठाकुर व टीम द्वारा रसोमा चौराहा एवं आस्था टॉकीज पर यातायात यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान एक वेन को रोककर यातायात प्रबंधन केंद्र से पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली गई। उक्त वाहन के 16 ई -चालान पाए गए। टीम द्वारा मौके पर सभी ई-चालानों की 8,000 रुपये शमन शुल्क राशि जमा करवाई गई ।
अब भरने पड़े 3,000 रुपये
क्यूआरटी टीम 1 के प्रभारी सुबेदार चंद्रेश मरावी व टीम द्वारा लवकुश चौराहा पर यातायात यातायात प्रबंधन का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान एक कार को रेड लाइट उल्लंघन व अमानक न बर प्लेट के लिए रोककर यातायात प्रबंधन केंद्र से पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी निकाली गई। उक्त वाहन के 5 ई -चालान पाए गए। टीम द्वारा मौके पर सभी ई-चालानों सहित 3,000 रुपये शमन शुल्क राशि जमा करवाई गई ।
इंदौर
अमानक नंबर प्लेट, मोडिफाइड साइलेंसर पर 2,500 से 3,000 रुपये का जुर्माना
- 02 Apr 2022