Highlights

देश / विदेश

अमानवीय करतूत - सरपंच पर छेड़खानी का आरोप, लड़की के परिजनों ने विरोध किया तो घर में घुसकर ​काट दी पीड़िता की नाक

  • 21 Mar 2022

सुपौल, (एजेंसी) बिहार के सुपौल से पंचायती राज के एक प्रतिनिधि की ओर से अमानवीय करतूत को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई है. सदर थाना क्षेत्र के लौढ़ पंचायत के सरपंच पर गांव की ही एक लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि लड़की से छेड़खानी का परिजनों की ओर से विरोध किए जाने पर सरपंच ने घर में घुसकर परिवार की दो अन्य लड़कियों के साथ भी छेड़खानी की और एक की नाक काट दी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में सरपंच के खिलाफ आक्रोश है. लोग सरपंच की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पीड़ित लड़की इंसाफ की गुहार लगा रही है. पीड़ित परिवार ने पंचायत चुनाव में रंजिश का आरोप लगाते हुए सरपंच के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार सरपंच मुस्तकीन पर आरोप है कि उसने अपने ही गांव के एक परिवार की लड़की से छेड़छाड़ की. जब लड़की ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके चरित्र को लेकर लांछन लगाया. इसके बाद परिवार ने विरोध किया तो सरपंच उनके घर में घुस गया और परिवार की लड़कियों से छेड़छाड़ की. आरोप है कि इसी दौरान सरपंच ने एक लड़की की धारदार हथियार से नाक काट दी.
परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद दबंग सरपंच ने थाने पहुंच पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया. पीड़ित परिवार ने थाने पहुंच अपनी आपबीती सुनाई. बताया जा रहा है कि सरपंच मुस्तकीन ने पीड़ित परिवार की बेटी पर गलत आरोप लगाया और उसके घर में घुसकर अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की और नाक काट दिया. पीड़ित परिवार के मुखिया का आरोप है कि सरपंच उनके परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करता है.
साभार आज तक