Highlights

गुना

अमानवीयता‎ - युवक को किडनैप कर पेशाब पिलाई

  • 28 May 2024

जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंडन किया, फिर पूरे गांव में घुमाया
गुना। गुना के बंजारा समुदाय के एक युवक के साथ अमानवीयता‎ का मामला सामने आया है। उसके ही रिश्तेदारों ने उसका ‎अपहरण कर तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा। उसे जूतों‎ की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए, मुंह पर कालिख‎ पोतकर बाल भी काट दिए। फिर उसे इसी हाल में पूरे‎ गांव में घुमाया। युवक का आरोप है कि उसके साथ मारपीट ‎करने के साथ उसे पेशाब भी पिलाई।
फतेहगढ़ पुलिस ने मामले में सोमवार रात 11.37 बजे 7 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवक ने घटना 22 मई की बताई है। फतेहगढ़ थाने के प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।
महेंद्र सिंह पुत्र फूल सिंह बंजारा के अनुसार, वह खेतों में‎ घूरा (खाद) फेंकने का काम करता है। सोदान सिंह, गुमान ‎सिंह और ओमकार सिंह के साथ 10-12 लोग एक जीप में उसे ‎ले गए। इसके बाद बदन बंजारा, छोटू बंजारा, रमेश बंजारा, ‎तोफान बंजारा, प्रेम बंजारा, गेंदा सिंह, कालूराम, गुलाब और‎ मथरी बाई आदि ने मारपीट की। उसे घांगरा और जूतों की‎ माला पहनाई, पेशाब पिलाई।
20 लाख की जमात भरने के बाद छोड़ा
महेंद्र के अनुसार, आरोपी उसे बुधवार को किडनैप कर‎ पाटन, राजस्थान के झालावड़, अटरू आदि जगहों पर ‎घुमाते रहे। इसके बाद मारपीट के वीडियो डालकर‎ 25 लाख रुपए मांगे। फूल सिंह के अनुसार पुलिस ने दबाव बनाया और वह 20 लाख की जमात (तीन दिन में रुपए‎ चुकाने का वादा) भरकर आया, तब जाकर उन्होंने लड़के‎ महेंद्र को शनिवार को छोड़ा। इसके बाद झागर चौकी पर गए‎ तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, उल्टा पुलिस रुपए मांग रही‎ है। अब हम कार्रवाई के लिए हाईकोर्ट में जा रहे हैं।‎
युवक झूठ बोल रहा है‎ -थाना प्रभारी
इस मामले में धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र‎ चौहान का कहना है कि फरियादी झूठ ‎बोल रहा है। वह अपने जीजा के साथ ‎खुद चला गया था। इनका झगड़ा टूटना था‎ और उसके लिए पंचायत होनी थी। ‎पंचायत होती तो इन्हें लड़के वालों को रुपए ‎देने पड़ते। इससे बचने के लिए यह चाह ‎रहे हैं कि अपहरण की कायमी हो जाए। ‎वह खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था और‎ वहां थोड़ी बहुत मारपीट हो गई।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी - एसपी
गुना एसपी संजीव सिंहा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। ‎जब फरियादी मेरे पास आया तो‎ उसे पुलिस टीम के साथ‎ फतेहगढ़ थाना भेज दिया है।‎ उसके साथ मारपीट राजस्थान में‎ हुई है, लेकिन अपराध हमारे यहां ‎से शुरू हुआ है और उसका‎ अपहरण किया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।‎
111111111111111
रेप के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, घर में घुसकर किया था दुष्कर्म
ग्वालियर । मंगलवार सुबह पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में रेप के आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने पुलिस को देखकर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके घुटने में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। 22 मई की रात 2 बजे आरोपी कोमल खटीक ने घर में घुसकर 22 साल की युवती से रेप किया था।