Highlights

देश / विदेश

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में खुलासा, अज्ञात उड़ने वाली 144 वस्तुओं में से केवल एक की पहचान

  • 26 Jun 2021

अंतरिक्ष में सैकड़ों अज्ञात वस्तुएं देखे जाने पर अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इसको समझ पाना मुश्किल है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ विदेशी अंतरिक्ष यान, या ड्रोन हो सकते हैं। 144 अदृश्य वस्तुएं दिखे जाने में से केवल एक की ही पहचान हो पाई है।  रिपोर्ट में कहा गया है, “यूएपी स्पष्ट रूप से उड़ान के मुद्दे की सुरक्षा को दर्शाता है और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक चुनौती बन सकता है।” 
अंतरिक्ष में अदृश्य वस्तुए देखे जाने के बाद पेंटागन ने जांच का आदेश दिया था । जांच रिपोर्ट में पाया गया कि अंतरिक्ष में ये वस्तुएं अजीब तरह की हलचल पैदा कर रही है।  पेंटागन के रक्षा उप सचिव कैथलीन हिक्स ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सैन्य प्रशिक्षण और परीक्षण के दौरान सामने आए यूएपी की अधिक व्यवस्थित रिपोर्टिंग का आदेश दिया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “हमारे प्रशिक्षण रेंज और हवाई क्षेत्र में दिखने वाली वस्तुएं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है। हालांकि नौ पन्नों की रिपोर्ट में किसी खास घटना पर चर्चा नहीं की गई हैं, लेकिन अंतरिक्ष में मिलने वाली अजनबी वस्तुओं को लेकर चिंता जताई गई है। 
अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई क्षेत्रों में अज्ञात उड़ने वाली वस्तुएं देखी गई, अज्ञात उड़ने वाली 144 वस्तुओं में से केवल एक की पहचान हो पाई है। बाकी वस्तुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक कार्यालय ने  शुरुआती जांच में इसका खुलासा किया है। 
credit- अमर उजाला