Highlights

राज्य

अमेरिका में थे दूल्हा-दुल्हन, पंडित ने करवाई आनलाइन शादी

  • 27 May 2023

 दक्षिणा में मिले 4.20 लाख रुपए
सिवनी। अब सब कुछ आॅनलाइन हो रहा है, तो शादी क्यों नहीं. मध्य प्रदेश के सिवनी में बैठे-बैठे पंडितजी ने अमेरिका में दूल्हा-दुल्हन की आॅनलाइन शादी करा दी और नई मिसाल कायम कर दी।  ये अनोखी शादी 21 मई को हुई. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के लोग अमेरिका से आॅनलाइन जुड़े और सिवनी के पंडितजी ने सिवनी से मंत्र पढ़कर उनका ब्याह रचा दिया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने पंडितजी के बताए सभी संस्कारों और रस्मों को आॅनलाइन ही पूरा किया. ये शादी हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से हुई. सिवनी के रहने वाले देवांश उपाध्याय अमेरिका में नौकरी करते हैं, इसी दौरान उनकी मुलाकात पुणे की सुप्रिया से हुई जो अमेरिका में ही नौकरी करती हैं. दोनों ने शादी करने का फैसला किया, इसके बाद देवांश के परिजनों ने सिवनी के पंडित राजेंद्र पांडे से मिलकर शादी की तारीख तय कराई और अमेरिका रवाना होने से पहले उन्होंने पंडितजी से आॅनलाइन जुड़कर शादी कराने की बात कही. फिर 21 मई को पंडित जी ने आॅनलाइन जुड़कर देवांश और सुप्रिया की शादी करा दी. इस विवाह संस्कार को पूरा करने के लिए पंडित जी को करीब 4 लाख 20 हजार रुपये दक्षिणा में दिये गये।