इंदौर। जल्द अमीर बनने की चाह में युवक गांजा बेचने लगा। नशा मुक्ति अभियान में उसे हीरानगर पुलिस ने पकड़ा। आरोपी के पास से एक किलो गांजा जब्त हुआ है।
थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि जोन 3 के उपायुक्त पंकज पांडे के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान बुधवार को चलाया गया था। अभियान के दौरान कई नशाखोरों पर कार्रवाई की थी। इसी क्रम में वाहनों की चेकिंग में भी जुटी हुई थी। चेकिंग के दौरान एमआर 10 चौराहा के पास बाइक से युवक आता दिखा। जब युवक ने पुलिस को देखा तो भागने लगा। पुलिस ने आधा किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आरोपी को पकड़ा। आरोपी से जब बाइक के कागजात मांगे तो वह बरगलाने लगा। बाइक पर रखी प्लास्टिक की थैली को चेक किया तो उसमें गांजा होना पाया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी अभिषेक पिता सोहनलाल यादव निवासी नवांकुर स्कूल वाली गली थाना बाणगंगा को गिरफ्तार किया है। गांजा कहां से लाया और किसे डिलीवरी देने जा रहा था, के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
अमीर बनने के लिए बेचता था गांजा
- 09 Aug 2024