Highlights

देश / विदेश

अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अप्रैल से

  • 11 Mar 2022

जम्मू। कोविड की तीसरी लहर के धीमा पड़ने के साथ श्री अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बार अमरनाथ यात्रा चालीस दिन की हो सकती है। यात्रा में रिकॉर्ड यात्रियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए ही तैयारियां की जा रही हैं। यात्रा की तिथियों और अन्य प्रबंधों की घोषणा के लिए जल्द श्राइन बोर्ड की ओर से बैठक बुलाई जा रही है। 
अमूमन अप्रैल के शुरू में यात्रा के लिए अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। इसके साथ पवित्र गुफा और यात्रा ट्रैक पर जल्द बर्फ हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें अप्रैल में काम शुरू करने की योजना है। बेस कैंपों और प्रमुख ट्रैक स्थलों पर सिविल कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से निविदाएं मांगी गई हैं। 
बोर्ड की ओर से मांगी गई निविदाओं में हेलिपेड स्थल पर बर्फ हटाना, पवित्र गुफा के पास हटमेंट क्षेत्र, पंडाल क्षेत्र, बेस अस्पताल साइट, क्लाक रूम, शू रैक साइट, सिलवर कायन व बुक काउंटर साइट, शेड, पवित्र गुफा के निचले क्षेत्र में बेस अस्पताल व शौचालय स्थल, कैंप डायरेक्टर, हट क्षेत्र, हेली सेवा स्टाफ आवास, सेवा प्रदाता क्षेत्र, शेषनाग कैंप, वावबाल व एमजी टाप शेषनाग आदि स्थल शामिल हैं।  
साभार अमर उजाला