Highlights

इंदौर

अयोध्या में पूजित कलश पहुंचा इंदौर हाई कोर्ट, गूंजा जय श्रीराम का जयघोष

  • 10 Jan 2024

विश्व हिंदू परिषद ने हाई कोर्ट परिसर स्थित मंदिर में हनुमानजी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया
इंदौर। अयोध्या में पूजित कलश मंगलवार को हाई कोर्ट की इंदौर बेंच पहुंचा। यात्रा के रूप में वकील इसे परिसर स्थित हनुमान मंदिर ले गए।
विश्व हिंदू परिषद के राजेश बिंजवे ने बताया कि हमने हनुमानजी को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। इसके साथ ही हमने सभी वकीलों से आग्रह किया है कि वे 22 जनवरी के बाद अयोध्या दर्शन करने जरूर जाएं। हनुमान मंदिर पर प्रतिक स्वरूप एक छोटा कलश स्थापित भी किया गया।
शहरभर में घूम रहा पूजित कलश
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में पूजित कलश को पूरे इंदौर शहर में घुमाया जा रहा है। कई मोहल्लों में इसे प्रभातफेरी के रूप में भी निकाला जा रहा है। इसके माध्यम से इंदौर के लोगों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए न्योता दिया जा रहा है। इस पूजित कलश की लोग पूजा भी कर रहे हैं।