अखंड रामायण एवं हनुमान चालीसा के 1100 पाठ होंग
इंदौर। अयोध्या धाम मे 22 जनवरी को राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य, दिव्य और नव्य रामलला मंदिर में रामलला की दिव्य प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ प्रसंग पर विमानतल मार्ग स्थित श्री श्री विद्याधाम पर 20 से 22 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में होगा। इस उत्सव के दौरान अखंड रामायण पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा के 1100 सामूहिक पाठ भी किये जाएंगे ’
अयोध्या के बहुप्रतीक्षित मंदिर में रामजी की प्राण प्रतिष्ठा को सनातन धर्म का गौरवपूर्ण अध्याय मानते हुए न्यासी मंडल के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा, पं. राजेश शर्मा, राजेन्द्र महाजन, श्रीमती रेणु गुप्ता एवं सुश्री उमा शुक्ला द्वारा सभी देवालयों में आकर्षक एवं मनोहारी पुष्प श्रृंगार तथा विद्युत सज्जा, छ ए ऊ पर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण, मंदिर परिसर मे इन्द्रधनुषी रांगोली के साथ हजारों दीपों से दीपदान करने और गोष्टी प्रसाद वितरण सहित दिव्य उत्सव की परिकल्पना करते हुऐ सभी भक्तों से इस ऐतिहासिक अवसर पर सहभागिता करने का अनुरोध किया गया है ’
इंदौर
अयोध्या मे रामलला के विराजमान होने पर श्री श्रीविद्याधाम में ... दीपोत्सव सहित 20 से 22 तक रंगारंग उत्सव अनुष्ठान
- 01 Jan 2024