हरियाणा। हरियाणा में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन डेंगू के औसतन 70 मरीज मिल रहे हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले दो गुना पहुंच गया है। इधर, सिरसा जिले के ऐलनाबाद हलके के उपचुनाव ड्यूटी में आए अर्द्धसैनिक बल के 26 जवान डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, वीरवार रात को विधायक गोपाल कांडा के नजदीकी हलोपा नेता इंद्रोश गुज्जर की 9 साल की बेटी की डेंगू से मौत हो गई।
वर्ष 2020 में डेंगू के कुल 1377 मामले थे, जबकि इस बार अब तक 2646 केसों की पुष्टि हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि अभी डेंगू के मामलों में और बढ़ोतरी हो सकती है। जींद जिले में डेंगू के लगातार बढ़ते केसों के साथ चिकनगुनिया का एक मरीज भी सामने आया है। गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट चिकनगुनिया पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति फिलहाल पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।
साभार- अमर उजाला