Highlights

इंदौर

अरबिंदो में 7 सैंपलों में मिला डेल्टा वैरिएंट

  • 03 Nov 2021

सभी वैक्सीनेटेड होकर पूरी तरह स्वस्थ, शहर में पहले भी मिल चुके हैं 146 केस
इंदौर। लंबे समय बाद इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में 7 लोगों के सैंपलों में डेल्टा वैरिएंट (इ-1.617.2) मिला है। खास बात यह है कि इन सातों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। पूरी तरह स्वस्थ हैं। वैसे, शहर में यह डेल्टा वैरिएंट नया नहीं है। इसके पूर्व भी 146 सैंपलों में यह वैरिएंट मिल चुका है। बहरहाल, फिर भी लोगों से अपील की गई है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।
दरअसल, अभी एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल ठकऊउऊ भेजे जाते हैं। दूसरी ओर, अरबिंदो हॉस्पिटल में पिछले दिनों 8 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए ठकऊउऊ भेजे गए थे, जिनमें से 7 में डेल्टा वैरिएंट (इ-1.617.2) मिला है। खास है कि किसी में डेल्टा का सब वैरिएंट अ-4 नहीं मिला है। इस कारण थोड़ी राहत है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विनोद भण्डारी ने बताया कि अब तक 800 से ज्यादा सैंपल भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट में एक माह का समय लग सकता है। शहर में इसके पूर्व 146 लोगों में यह वैरिएंट मिल चुका है। उधर, इसके पूर्व जिन सात लोगों में अ-4 मिला था, वे भी स्वस्थ हैं। इस वैरिएंट को लेकर अभी कई देशों में रिसर्च चल रहा है।