Highlights

अररिया

अररिया पत्रकार मर्डर में बिहार पुलिस ने 24 घंटे में मुख्य आरोपी समेत 4 को किया गिरफ्तार

  • 19 Aug 2023

अररिया। बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में पत्रकार पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को वारदात के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में विस्तृत जानकारी देगी। सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकार विमल यादव की हत्या को लेकर गहरा दुख जताया और कहा था कि पुलिस पदाधिकारियों को जल्द और ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड के तार जेल से जुड़ रहे हैं। पकड़े गए अपराधियों में कांड का मुख्य आरोपी भी शामिल है। 18 अगस्त को विमल यादव को उनके घर के बाहर बुला कर हत्या कर दी गई थी। जिसने गोली चलाई थी वह भी पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक सुपौल जेल में बंद अपराधी रुपेश यादव उन्हें धमकी दे रहा था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि सुपौल जेल में रूपेश यादव से मिलने के लिए कौन-कौन लोग जाते थे।
पुलिस ने देर रात इन चारों को पकड़ लिया।जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोग विमल यादव के आस-पास के ही हैं। पत्रकार को अपने छोटे भाई गब्बू यादव उर्फ शशि भूषण यादव हत्याकांड में गवाही देने से मना किया जा रहा था। अभी तक यही बात सामने आ रही है कि इसी कारण से पत्रकार की हत्या हुई। सुपौल जेल से धमकी देने वाला अपराधी रुपेश यादव भी पत्रकार का पड़ोसी है जो गवाही देने से मना कर रहा था। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान