Highlights

उत्तर-प्रदेश

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में फायरिंग

  • 24 Jul 2024

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के कैंपस में फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 2 कर्मचारियों पर फायरिंग की गई. घटना के बाद AMU सुरक्षाकर्मियों ने 2 हमलावरों को पकड़ लिया है. इसके अलावा फायरिंग के दौरान घायल दोनों लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. गोलीबारी की घटना सामने आने के बाद कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली चलते ही आस-पास मौजूद सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए और हमलावरों को तुरंत धर दबोचा. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जा रही है.  
पिछले साल सितंबर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू (JN) मेडिकल कॉलेज में फायरिंग का मामला सामने आया था. जनाकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कैंटीन संचालक से हफ्ता मांग रहे थे. जब कैंटीन संचालक ने हफ्ता देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने वहां फायरिंग कर दी.
यह वारदात जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड के पास स्थित कैंटीन के बाहर हुई थी. आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में एक महिला घायल हो गई थी. बताया गया कि कैंटीन के विवाद को लेकर यहां पहले भी लड़ाई और फायरिंग हो चुकी है.
साभार आज तक