Highlights

इंदौर

अलसुबह हुई तेज बारिश

  • 16 Jul 2024

सवा दो घंटे में 36.25 मिली मीटर बारिश से सडक़ों पर बह निकला पानी
इंदौर। मंगलवार की अलसुबह शहर में हुई तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। बीआरटीएस पर पानी जमा होने से वाहन चालकों को दिक्?कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के दौरान बिजली की गडग़ड़ाहट भी होती रही। कई सडक़ों पर खासा पानी जमा हो गया।
सोमवार को गर्मी और उमस के बाद मंगलवार सुबह कऱीब पौने पांच बजे से शहर में गरज- चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। बादलों की गर्जना इतनी तेज थी कि घरों में सो रहे लोग भी जाग उठे।रीगल स्थित मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वेदर स्टेशन पर मंगलवार सुबह 4.45 से 7 बजे तक 36.25 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को आगे भी शहर में गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। सांवेर में पिछले 24 घंटे में 85 मिलीमीटर बारिश हुई। महू में 27 व देपालपुर में 18.5 मिमी बारिश हुई।
इसके पहले सोमवार को भी शहर को बादल छाए और दिन में गर्मी व उमस का असर रहा। दोपहर से शाम तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बौछारें पड़ी। सोमवार रात 9 बजे तक रीगल क्षेत्र में 2 मिमी व एयरपोर्ट क्षेत्र शाम 5.30 बजे तक 5.1 मिमी बारिश दर्ज हुई। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को भी शहर के बादल छाएंगे और दोपहर बाद भी शहर अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होगी।