Highlights

देश / विदेश

अवंतीपोरा और श्रीनगर में चार आतंकियों का सफाया

  • 27 May 2022

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया। कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कश्मीरी अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकवादियों को घेर कर ढेर कर दिया है।
उधर, श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के एक और आतंकी का सफाया कर दिया गया है। इसे मिलाकर लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं। 
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकी मारे गए हैं जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकी शामिल हैं। 
साभार अमर उजाला