इंदौर। चंदननगर इलाके में पकड़े गए अवैध गैस रिफलिंग के मामले में पुलिस ने खादय अफसर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक खादय विभाग की टीम ने 6 अगस्त को चंदननगर इलाके में अशफाक पिता अकरम के मकान पर छापा मारा था। टीम ने अवैध गैस रिफलिंग पाई और इलेक्ट्रिक मशीन सहित गैस टंकियां भी बरामद की थी। इस मामले में जांच के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार मनवारे की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कार ले उड़ा आरोपी
इंदौर। हीरानगर इलाके में जूम कार इंडिया प्रा लि के एप के माध्यम से एक बुक की गई कार आरोपी ले उड़ा। पुलिस के मुताबिक फरियादी दर्शन पिता राकेश पाटीदार निवासी बजरंग नगर की रिपोर्ट पर आरोपी अफसार अहमद अंसारी निवासी भिवंडी महाराष्ट्र पर केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि मैंने मेरी कार 15 जुलाई को जूम कार इंडिया प्रालि के एप के माध्यम से एक बुकिंग पर आरोपी को दी थी। उसने मेरी कार दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक के लिए बुक की थी लेकिन कार वापस लेकर नहीं आया। अमानत में खयानत कर मेरी कार ले गया।
कारें टकराई,सास-बहू घायल
इंदौर। खुड़ैल इलाके में तेज र तार कार की टक्कर से दूसरी कार में सवार सास और बहू घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हादसा इंदौर नेमावर रोड पर ग्राम आठ मील से सात मील के बीच हुआ। पुलिस ने फरियादी रजनेश पिता ईश्वरलाल नागोरा निवासी देवगुराडिय़ा की रिपोर्ट पर कार क्रमांक एमपी 47 सीए 4511 के चालक पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह कार से पत्नी कविता और सास सीताबाई खटोड़ के साथ नेमवार रोड पर जा रहा था तभी आरोपी कार चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए सामने से उसकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी और सास गंभीर रूप से घायल हो गई।
बाइक चालक को पीटा
इंदौर। क्षिप्रा इलाके में एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। विवाद हुआ तो ट्रक चालक और साथियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक घटना डीएलएफ रोड मांगलिया में हुई। फरियादी ईश्वर चौहान निवासी कांकड मांगलिया की रिपोर्ट पर आरोपी सचिन,कैलाश,कालू और सुरेश सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने टक्कर लगने के बाद विवाद कर गालियां दी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी।
सूने घर से लाखों की चोरी
इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने आलोक सिंह ठाकुर निवासी मयूर नगर मूसाखेड़ी की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी के घर से लाखों रूपए का माल गायब कर दिया। फरियादी जब घर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था। चोरों ने गैस की टंकी के साथ पलंग पेटी में रखे जेवर भी गायब कर दिए जिसमें सोने का हार और अन्य जेवर शामिल थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने बताया कि एक दिन पहले दो तीन संदिग्ध लोग घर के आसपास नजर आए थे संभवत: उन्हीं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा हातोद पुलिस ने गिरीश दुबे निवासी बदरखा की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। गांव में ही फरियादी का फार्म हाउस है। यहां चोर घुसे और टीवी,पंखा, डीवीआर और अन्य सामान चुराकर ले गए। जब फरियादी पहुंचा तो सामान गायब था। उसने हातोद पुलिस को इसकी जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
बहू को घर से निकाला
इंदौर। राजेंद्र नगर पुलिस ने सोनल अग्रवाल जवाहर नगर की रिपोर्ट पर उसके पति सिदार्थ अग्रवाल,नानी सास आशा अग्रवाल, सास रितु निवासी आगरा उत्तरप्रदेश के खिलाफ दहेज का केस दर्ज किया है। फरियादी को शादी के बाद से ही सताया जा रहा था और दहेज की मांग की जा रही थी। सोनल ने बता दिया था कि उसके पास जो पैसा था वो दे दिया है लेकिन मुलजिमों ने उस पर अत्याचार कम नहीं किए और घर से निकालते हुए कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तुझे यहां रहने नहीं देंगे।