इंदौर। पुलिस ने अवैध पटाखों का एक गोदाम पकड़ा है। मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दीपावली से पहले एहतियातन पुलिस ने अपने क्षेत्र में सर्चिंग की तो पटाखे जब्त हुए। मल्हारगंज थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान की शिकायत पर आरोपी वैभव मित्तल पिता नरेंद्र मित्तल निवासी बाबू मुराई कॉलोनी एयरपोर्ट रोड के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दास बगीची के गेट के सामने अग्रवाल के गोदाम में तलाशी ली थी । यहां पर सुतली बम,फूलझड़ी,रॉकेट, अनार से भरे हुए लगभग 52 कार्टून पुलिस को मिले हैं। जब्त पटाखे की कीमत 50 हजार से ज्यादा है। आरोपी वैभव मित्तल से पटाखा विक्रय का लाइसेंस मांगा तो वह नहीं बता पाया। उसके बाद पुलिस ने पटाखे जब्त कर केस दर्ज किया है।
इंदौर
अवैध पटाखों का गोदाम पकड़ाया
- 19 Oct 2024