इंदौर। जैसे स्वछ्ता और बहुत सी चीजों मे इंदौर नंबर वन पर हैं,वैसे ही अवैथ निर्माणों और अवैध रूप से चीजे बेचने के मामले मे भी शहर पीछे नही हैं।बल्कि कह सकते है की इन चीजो मे भी इंदोर शहर नंबर वन पर हैं । मामला पर्देशिपुरा थाने का है जहां अन्नपूर्णा ड्रेसेस के सामने अवैध रूप से डीजल,पैट्रोल बेचने वाले दुकानदार की दुकान में आग लग गयी । ये दुकानदार अवैध रूप से डीजल और पैट्रोल बेचा करता था।खैर प्रशासन अब जाग चुका है,और इसी के चलते अवैध निर्माणों पर धडा-धड़ कार्यवाही चल रही है,ऐसे ही अवैध रूप से डीजल पेट्रोल बेचने वालो पर भी कार्यवाही जारी है।रहवासी क्षेत्र हो या व्यवसायिक दोनो ही जगह इस तरह की दुकानो का होना खतरनाक है,इसके लिये ऐसी दुकानो के आसपास के दुकानदारो या रहवासियों को इसकी शिकायत करना चाहिए।ताकि किसी प्रकार की कोई जनहानि या कोई बड़ा नुकसान ना हो पाए।