Highlights

मुरैना

अवैध लकड़ी को दो गाडिय़ां पकड़ी, मावा बनाने डेयरियों में ले जाई जा रही थी लकड़ी

  • 16 Mar 2022

मुरैना। मुरैना वन विभाग ने अवैध लकड़ी ले जाते दो वाहनों को पकड़ा है। इन वाहनों को वन विभाग की रेंजर ने पकड़ा है। गश्ती के दौरान यह गाडिय़ां पकड़ी गई हैं। गाडिय़ां मंगलवार को सुबह पकड़ी गई हैंं। वन विभाग की रेंज ऑफीसर श्वेता त्रिपाठी हर दिन की तरह गश्ती पर निकली थीं। गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कैलारस से मुरैना की तरफ टाटा 407 मेटाडोर में बबूल की हरी अवैध लकड़ी भरकर लाई जा रही है। उनहोंने मुरैना गांव के पास गाड़ी को रोककर उसकी तिरपाल हटाकर देखी तो बबूल की हरी लकड़ी के गट्?टे जा रहे थे। यह देखकर उन्होंने गाड़ी को जब्त कर लिया। जब्त कर गाड़ी वन विभाग के डिपो को सौंप दी गई है।
गाड़ी चालक गिरफ्तार
इस मौके पर गाड़ी चालक लाखन रजक निवासी माली बाझना, कैलारस से जब पूछा की लकड़ी की टीपी(रसीद) कहां है तो वह नहीं दे सका। इस पर उसे आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बुलेरो से पकड़ी अवैध लकड़ी
गश्त के दौरान ही जौरा रोड पर आ रही एक बुलेरो गाड़ी को रोका तो उसमें भी अवैध लकड़ी भरी हुई थी। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। गाड़ी के चालक राजू कुशवाह, निवासी घूघस, जौरा ने बताया कि इन लकडिय़ों को दूध की डेयरियों पर ले जाया जा रहा है।