इंदौर की हीरानगर पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है। उसके पास से भारी मात्रा में शराब मिली है। आरोपी ने बाणगंगा इलाके में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड के बाद वह जेल में चले गया। कुछ समय पहले हीरानगर इलाके में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या की गई। दोहरे हत्याकांड में जेल में उस समय बदमाश बंद था। जिसकी मदद को लेकर ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
जेल से छूटने के बाद आरोपी अपनी गैंग को बढ़ाकर हीरानगर हत्याकांड का बदला लेना चाहता था। जिसमें अवैध शराब की तस्करी में जुड गया। दूसरी गैंग उसकी हत्या करने के लिये ढूंढ रही थी। उसके पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हीरानगर टीआई पीएल शर्मा ने मंगेश पिता श्रीकांत अकोलकर निवासी 192 ए सेक्टर सुखलिया को पकड़ा है। आरोपी के पास से 60 लीटर से ज्यादा शराब मिली है। आरोपी मंगेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब ढ़ाई साल पहले बाणगंगा के करोल बाग में पुलिसकर्मी के बेटे ओर दोस्त की हत्या की थी। इस हत्याकांड का बदला लेने के लिये मंगेश को जेल में मदद पहुंचाने की शंका में हीरानगर में एक साल पहले निखील की हत्या कर दी गई। मंगेश उस समय जेल में था। कुछ दिन पहले वह जमानत पर छूटा। निखील की हत्या में जेल में बंद लालू बिदौरिया ओर विशाल पंवार जो अभी जेल में बंद है उनके साथी बाहर मंगेश की हत्या को लेकर उसे ढूंढ रहे थे। लेकिन अवैध शराब के साथ मंगेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। विशाल ओर मंगेश से जुड़े गुुंडों के बीच बाहर गैंगवार की आंशका बनी हुई है।
इंदौर
अवैध शराब के साथ पकड़ाया बदमाश, दोहरे हत्याकांड का है आरोपी
- 16 Feb 2024