Highlights

इंदौर

अवैध शराब बेचते 57 आरोपी पकड़े

  • 26 Dec 2023

इंदौर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने वाले 57 आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक श स एक्टिवा में बड़ी मात्रा में शराब रखकर डिलेवरी देने जा रहा है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर एक्टिवा सवार को रोका और दोपहिया वाहन की डिक्की की तलाशी ली तो उसके पास से बड़ी मात्रा में शराब मिली। आबकारी ने तस्कर से 59 लीटर देशी,75 लीटर विदेशी, 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,220 लीटर महुआ लहान तथा एक दोपहिया वाहन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिर तार कर लिया गया है।
 आबकारी की अलग अलग टीमें लगातार होटल और ढाबों में चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में आबकारी की टीमों ने एक दर्जन से अधिक रेस्टोरेंट और ढाबों में दबिश की। इस दौरान कई स्थानों पर शराब पिलाई जा रही थी। टीम ने न सिर्फ होटल व ढाबा संचालक पर कार्रवाई की बल्कि वहां शराब पी रहे लोगों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया। आबकारी की टीम ने एक दिन में करीब 57 लोगों पर आबकारी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।