रांची. झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है, वहां अवैध संबंधों की वजह से तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और एक बच्ची की आंख में चाकू लग गया. रांची के खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर में आपसी मारपीट में एक सीसीएल कर्मी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
जानकारी के मुताबिक, मोहननगर निवासी सीसीएल कर्मी देव प्रसाद मेहर की पत्नी कौशल्या देवी के साथ वहीं के एक युवक प्रकाश के संबंध थे. मंगलवार रात प्रकाश, देव प्रसाद के घर घुस गया.
देव प्रसाद व प्रकाश के बीच मारपीट हुई जिसमें घटनास्थल पर ही प्रकाश व कौशल्या की मौत हो गई. घायल देव प्रसाद व उसकी बेटी को डकरा सीसीएल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान देव प्रसाद की भी मौत हो गई. बच्ची की आंख में चाकू लगा है, उसे रिम्स भेज दिया गया.
हर तरफ बिखरा था खून
घटना रात करीब 8 से 9 के बीच की है. मृतक लोगों में सीसीएल कर्मी देव प्रकाश की पत्नी कौशल्या देवी और प्रकाश शामिल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घर में चारों तरफ खून बिखरा था. इस घटना में एक घायल भी है जिसको बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.
रांची
अवैध संबंधों की वजह से गई तीन लोगों की जान
- 30 Sep 2021