Highlights

राज्य

अवैध हथियारों के 2 तस्कर गिरफ्तार, 12 सेमी आॅटोमेटिक पिस्टल और 24 कारतूस बरामद

  • 16 Jun 2021

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 12 सेमी आॅटोमेटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. तस्करों की पहचान सुनील उर्फ सेठी और जयवीर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर उन्हें दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों और गैंगस्टर को बेचा करते थे. स्पेशल सेल के अधिकारियों का दावा है कि ये गैंग पिछले 3 सालों में 500 अवैध हथियार दिल्ली और एनसीआर के गैंग्स को बेच चुका है.