Highlights

ग्वालियर

अवैध हथियार का काला कारोबार, 5 पिस्टल, ग्राहक बनकर पहुंचे सिपाही ने पकड़ा तस्कर

  • 23 Nov 2021

ग्वालियर। खरगोन से पांच पिस्टल लेकर ग्वालियर बेचने आए हथियार के इंटरस्टेट एजेंट को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। वह ग्वालियर में पिस्टल बेचने के लिए आया था, तभी पुलिस अफसरों को खबर लगी। पुलिस अफसरों ने उसके लोकल एजेंट को मुखबिर बनाकर सिपाही से पिस्टल की डील कराई। सिपाही ग्राहक बनकर उससे पिस्टल लेने पहुंचा और जैसे ही उसने बैग से पिस्टल दिखाने के लिए निकाली तो उसे पकड़ लिया गया।
वह 12 हजार रुपए में एक पिस्टल बेच रहा था, इसके एवज में उसे हर पिस्टल पर 2 हजार रुपए कमीशन मिलने वाला था। क्राइम ब्रांच की टीम उससे पूछताछ कर रही है, उसके कुछ लोकल संपर्क मिले हैं, इसकी पड़ताल में पुलिस लगी है। दरअसल शहर में अवैध हथियार के काले कारोबार को लेकर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की।
इसके बाद एसपी अमित सांघी ने एएसपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में अवैध हथियार बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम बनाई। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि रविवार दोपहर खबर मिली कि खरगोन से पिस्टल की खेप लेकर एक इंटरस्टेट एजेंट आ रहा है। उसके बैग में पिस्टल और कारतूस हैं।
इसके बाद क्राइम ब्रांच के डीएसपी विजय भदौरिया, रत्नेश सिंह तोमर और क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में दो टीम लगाईं। उसके बस से आने की खबर थी। एक टीम हाइवे और दूसरी टीम बस स्टैंड पर लगी थी। इसी बीच एजेंट का नंबर मिल गया। क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को ग्राहक बनाकर उससे डील कराई गई।
दो बार तो एजेंट ने फोन काट दिया, तीसरी बार में वह बस स्टैंड पर मिलने के लिए तैयार हो गया। बस से उतरने के बाद सिपाही उससे मिलने गया। रात करीब 9 बजे उसने 12 हजार रुपए में पिस्टल देने की बात कही। फिर बैग से पिस्टल जैसे ही निकाली तो सादा वर्दी में आसपास तैनात पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। आरोपी को पकड़कर थाने ले आए। यहां उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 32 बोर की पांच पिस्टल मिलीं।
10 हजार की पिस्टल 12 हजार में बेचता था आरोपी
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम भगवानदास गार्गी बताया। वह आगरा के शमसाबाद का रहने वाला है और लंबे समय से मप्र, उप्र में कमीशन पर पिस्टल सप्लाई कर रहा है। उससे जब पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह 10 हजार रुपए में खरगौन से पिस्टल खरीदता है और 2 हजार रुपए कमीशन पर अलग-अलग शहरों में सप्लाई करता है। वह पहले भी ग्वालियर में पिस्टल सप्लाई कर चुका है।