उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित अवैध असलहा और असलहा बनाने के उपकरण, जिंदा कारतूस, और कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने इस फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.
राज्य
अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़
- 01 Jul 2021