Highlights

खरगोन

अवैध हथियार बनाने वाले 6 सिकलीगर गिरफ्तार

  • 22 May 2023

1 लाख 39 हजार कीमत की 16 नग देशी पिस्टल और बनाने की सामग्री जब्त
खरगोन। खरगोन पुलिस अवैध हथियार बेचने और इसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले की बिस्टान पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। 20 मई को थाना बिस्टान को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम गारी में सिकलीगर फल्या के पीछे बैड़ी पर कुछ सिकलीगर है। पेड़ों के नीचे अलग बैठकर अवैध रुप से अवैध देशी पिस्टल बना रहे है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओपी भीकनगांव संजू चौहान और थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता मुजाल्दा के नेतृत्व में तीन अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर बताए गए स्थान पर कार्रवाई के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा तो 6 व्यक्ति अलग जगह पर देशी पिस्टल बनाते मिले, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 16 नग देशी पिस्टल (10 पिस्टल बनी हुई, 6 नग देशी पिस्टल अधबनी) और पिस्टल बनाने की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बिस्टान पर अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।