दो बदमाश से 53 हथियार सहित कारतूस भी मिले
धार। ग्राम बारिया के जंगल में अवैध हथियार निर्माण करने की फैक्ट्री के खिलाफ धार पुलिस ने कार्रवाई की है। यहां पर घने जंगल में बदमाश गुरु चरण चावला अपने साथियों के साथ मिलकर देशी कटटे सहित पिस्टल बनाने का काम करते थे, सूचना पर मिली जानकारी के बाद पुलिस की दो टीमों ने दबिश देकर हथियार बनाने वाले सिकलीगर को ही गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी बुधवार दोपहर के समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में एसपी मनोज कुमार सिंह ने दी।
एसपी सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार अवैध हथियारों को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम ने कुल 125 देसी कट्टे, 6 देसी पिस्टल, दो रिवाल्वर सहित 73 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। जिनकी कुल कीमत करीब 13 लाख 25 हजार रुपए हैं।
दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए इंदौर आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता ने संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मासिक समीक्षा बैठक में एसपी व एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए माफिया के खिलाफ अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत साइबर शाखा धार व मनावर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ही दो सिकलीगरों को अरेस्ट किया गया। पत्र परिषद में जानकारी देते हुए एसपी सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी मनावर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाकानेर से हथियार की सप्लाई करने के जाने वाला है, सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंची व राहुल पिता किशोर उम्र 27 साल को गिरफ्तार किया गया। राहुल के पास दो बारह बोर के देसी कट्टे, 5 जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर की बाइक पुलिस को मिली।
धार
अवैध हथियार बनाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
- 31 Aug 2023