Highlights

इंदौर

अवैध हथियार सहित आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, कई राज्यों में करता था हथियारों की तस्करी, खरगोन में भी दर्ज है प्रकरण

  • 21 Mar 2022

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ खरगोन में भी पूर्व में मामला दर्ज है। जबकि उक्त तस्कर द्वारा कई राज्यों में तस्करी की बात सामने आई है। उक्त आरोपी से 9 अवैध फायर आर्म्स मय 03 जिंदा कारतूस व 01 कारतूस की खाली खोल (कीमत करीब 1,37,000/-)  जप्त किए गए। पुलिस के अनुसार शहर में अपराध नियंत्रण हेतु  पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर  के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को निर्देशित किया गया था।
 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन इमली चौराहा में एक सिकलीगर अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम  1.राजेश पटवा पिता जगदीश पटवा निवासी ग्राम सिगनूर, गोगांवा,जिला खरगोन का होना बताया। आरोपी राजेश पटवा की तलाशी लेते उसके पास से *09 देसी 32 बोर पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खाली खोका मिला, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया। आरोपी से विस्तृत रुप से पूछताछ करते आरोपी ने,  म.प्र. के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी अवैध हथियार तस्करी करना स्वीकार किया। आरोपी थाना भीकन गांव जिला खरगोन में आर्म्स एक्ट के अपराध पहले भी जेल जा चुका है। आरोपी राजेश पटवा के कब्जे से 09 अवैध फायर आर्म्स व 03 जिंदा कारतूस व 01 कारतूस की खाली खोल (कीमत करीब 1,37,000/-) जप्त कर, थाना अपराध शाखा में 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से हथियार की खरीदी बिक्री व अन्य साथी तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।