Highlights

इंदौर

अवकाश के चलते नहीं चला संयुक्त सफाई अभियान, सिर्फ डेंगू जागरूकता कार्यक्रम रहा जारी

  • 27 Sep 2021

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में चलाए जा रहे संयुक्त स्वच्छता अभियान पर रविवार को ब्रेक रहा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने रविवार को अवकाश के कारण अभियान नहीं चलाने के निर्देश दिए थे। सोमवार को बाणगंगा क्षेत्र की सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
सितंबर मध्य में शुरू हुआ यह अभियान महीने के अंत तक 15 दिन तक चलेगा। निगमायुक्त ने शनिवार को अभियान के तहत सुदामा नगर मेन रोड का दौरा किया था। वहां उन्हें फुटपाथ पर लगे लिटरबिन के आसपास दुकानदारों और रहवासियों द्वारा फैलाया गया कचरा दिखा। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय दरोगा, सीएसआइ और एनजीओ की टीम को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सफाई व्यवस्था की लगातार मानिटरिंग की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि लिटरबिन में केवल राहगीर ही कचरा डालें।
निगमायुक्त ने हवा बंगला रोड पर बने स्टार्म वाटर लाइन के चैंबर भी खुलवाए थे। इसके अलावा वे महू नाका से हवा बंगला जोन तक की सड़क के निरीक्षण पर भी गई थीं। के दौरान निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि सड़क किनारे सर्विस रोड और डिवाइडर पर उगी अनावश्यक घास तत्काल हटाई जाए। पौधों की छंटाई करें और डिवाइडर के आसपास पर्याप्त सफाई रखें। आगामी दिनों में नगर निगम टावर चौराहा, सपना संगीता रोड, अग्रसेन चौराहा के आसपास, बंगाली चौराहा और कालका माता मंदिर के अलावा जंजीरवाला चौराहा, लवकुश चौराहा जैसे क्षेत्रों में भी संयुक्त सफाई अभियान चलाएगा।