Highlights

विविध क्षेत्र

बिजनेस : अशोक लीलैंड  देश भर के कारखानों में 2-15 दिनों तक बंद रखेगा गाड़ियों का प्रोडक्शन

  • 05 Oct 2019

देश की प्रमुख कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने विभिन्न कारखानों में प्रोडक्शन से जुड़े कामकाज को इस महीने अधिकतम 15 दिनों तक बंद रखेगी। कंपनी का कहना है कि उसने अपने उत्पादन को बाजार की मांग के साथ एडजस्ट करने के लिए यह कदम उठाया है।
हिंदुजा ग्रुप की इस प्रमुख कंपनी ने बताया, ‘‘हमारे उत्पादन को बिक्री के मुताबिक बनाने के लिए, विभिन्न स्थानों पर कंपनी के कारखानों में अक्टूबर के महीने में 2-15 दिनों तक उत्पादन का काम नहीं होगा।’’ बता दें कि घरेलू वाहन उद्योग में मंदी के कारण कई कंपनयां अपना उत्पादन कम करने को मजबूर हो गई हैं।
सरकार ने भी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए बीते कुछ वक्त में कई कदम उठाए हैं। हालांकि, ऑटो सेक्टर पर इसका कुछ खास असर नजर नहीं आ रहा। सितंबर महीने में भी प्रमुख पैसेंजर कार और कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनियों की ब्रिकी निराशाजनक रही। सिर्फ अशोक लीलैंड की बात करें तो कंपनी की घरेलू सेल में सितंबर में 57 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। सितंबर में कंपनी ने 7851 गाड़ियां बेचीं। पिछले साल सितंबर में यह आंकड़ा 18,078 यूनिट का था।
सबसे बुरा असर मीडियम और हेवी कमर्शियल व्हीकल की सेल पर पड़ा है। पिछले महीने अशोक लीलैंड ने इस सेग्मेंट में 4,035 गाड़ियां बेची थीं। वहीं, पिछले साल सितंबर की बात करें तो उस दौरान कुल 13,056 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। इस सेग्मेंट में बिक्री में 69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।