बीकानेर। बीकानेर के जेएनवीसी थाना इलाके में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी आसिफ खान, शाबु खान, लक्की, विक्की भाटी, महबूब और एक अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवकों ने उसके साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद बातचीत कर उससे फोटो और वीडियो ले लिए। इन्हें अश्लील रूप से एडिट कर लिया।
इसके बाद वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ सामूहित दुष्कर्म करते रहे। तंग आकर पीड़िता थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया। जेएनवीसी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
साभार अमर उजाला
बीकानेर
अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया सामूहिक दुष्कर्म
- 02 Apr 2022