Highlights

इंदौर

अस्थाई सनद के भरोसे वकालात कर रहे वकीलों को बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने दी राहत

  • 21 Aug 2021

इंदौर। न्यायालयों में अस्थाई सनद के भरोसे वकालात कर रहे वकीलों को बड़ी राहत देते हुए बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने स्थाई सनद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का फार्म भरने की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है लेकिन महामारी के चलते लंबे समय से टल रही थी। अब यह परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को होगी।
बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने परीक्षा का नया कार्यक्रम घोषित किया है। इसके मुताबिक परीक्षार्थी 15 सितंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। परीक्षा का शुल्क 20 सितंबर तक जमा करवाया जा सकता है। 25 सितंबर तक हर स्थिति में आनलाइन फार्म पूर्णत: जमा हो जाना चाहिए। न्यायालयों में वकालात करने के लिए वकील के पास स्थाई सनद होना जरूरी होता है। स्थाई सनद जारी करने से पहले वकीलों को बार कौंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। हर बार इंदौर से सैकडों की संख्या में परीक्षार्थी इसमें शामिल होते हैं। राज्य अधिवक्ता परिषद कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट सुनील गुप्ता ने बताया किइस परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सेंटर बनाए गए हैं। स्थानीय अधिवक्ता परिषद अपने सदस्यों को दो वर्ष के लिए अस्थाई सनद जारी करती है लेकिन इस दौरान वकीलों को स्थाई सनद के लिए आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होती है।