Highlights

मनोरंजन

असिन ले रही हैं तलाक?

  • 28 Jun 2023

हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस असिन से जुड़ी चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है असिन और उनके पति राहुल शर्मा के बीच सबकुछ सही नहीं है। उन्होंने इंस्टाग्राम से पति संग अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी शादी की तस्वीरें भी हटा दी हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही असिन के फैंस हैरान हैं।
वहीं असिन और राहुल का एक फैन पेज कपल के अलग होने का दावा कर रहा है। फैन पेज ने असिन के इंस्टाग्राम की तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात का दावा किया है कि असिन ने फरवरी से ही राहुल के साथ अपनी तस्वीरें डिलीज करना शुरू कर दिया था। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि असिन, राहुल से तलाक लेने वाली हैं। न ही इस बात का पता चल पाया है कि असिन ने राहुल के साथ अपनी तस्वीरें क्यों हटाईं।
असिन ने राहुल और अपनी एक तस्वीर को अभी तक डिलीट नहीं किया। यह तस्वीर असिन और राहुल के रिसेप्शन पार्टी की है। इस तस्वीर में राहुल और असिन के अलावा दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी नजर आ रहे हैं। असिन ने यह तस्वीर ऋषि कपूर के निधन के समय उन्हें याद करते हुए पोस्ट की थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान