लखनऊ. अयोध्या के स्थानीय बीजेपी नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का शनिवार को अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में निधन हो गया. परिवार के अनुसार, उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान कई बैरिकेड्स के कारण रास्ते में काफी देर हो गई, जिससे समय पर इलाज न मिलने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई.
बीजेपी नेता के बेटे राहुल द्विवेदी ने कहा, 'हमें बैरिकेड्स पार करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मेरे पिता की मौत समय पर अस्पताल न पहुंच पाने की वजह से हुई. हमें अस्पताल पहुंचने में दो घंटे लग गए. हम एंबुलेंस बुलाने की स्थिति में भी नहीं थे क्योंकि एंबुलेंस को भी आने में एक से दो घंटे लग रहे थे.'
अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा है कि मेडिकल इमरजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार, 62 वर्षीय डॉ. बीडी द्विवेदी को शनिवार सुबह अचानक सीने में दर्द और असहजता महसूस हुई. उनकी पत्नी, बेटा और ड्राइवर उन्हें स्थानीय श्रीराम अस्पताल ले जाने के लिए निकले लेकिन देवकाली बैरियर पर उनकी गाड़ी रोक दी गई.
परिवार के सदस्यों ने वहां मौजूद इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारियों से बैरियर खोलने की गुहार लगाई और थाना प्रभारी व एसएसपी को भी फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. करीब एक घंटे 15 मिनट बाद बैरियर खोला गया, लेकिन आगे भी कई बैरिकेड्स होने के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी. राम पथ के रास्ते होते हुए परिवार उदय चौक तक पहुंचा, लेकिन वहां भी उन्हें रोका गया.
साभार आज तक
लखनऊ
अस्पताल पहुंचने में हुई देरी... समय पर इलाज न मिलने से अयोध्या के बीजेपी नेता ने रास्ते में ही तोड़ा दम

- 24 Feb 2025