Highlights

इंदौर

अस्पताल में 695 पदों पर भर्ती का विज्ञापन सितंबर में जारी होगा, सारे पद भरेंगे

  • 15 Jul 2021

इंदौर। इंदौर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विभिन्न नए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया का एड सितंबर में जारी होगा, जबकि विस्तार की प्रक्रिया तो अब दीवाली के बाद से शुरू होगी। एड जारी करने से पहले नियम और गाइडलाइन तैयार की जा रही हैं। इस बार चार अहम प्रोजेक्ट और एक अंतररा
स्तर का ब्लॉक तैयार होगा। विस्तार की योजना पर काम शुरू करने के लिए बहुत जल्द औपचारिक प्रक्रिया आरंभ होगी। यहां 695 स्वीकृत पद भरने की प्रक्रिया अटक गई थी। कई कारण बताए जा रहे थे। अब एड जारी हो रहा है। 237 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अभी 10 मंजिला है। और इसमें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं हैं। लेकिन अब इसके विस्तार की योजना पर भी काम शुरू होगा।
ये पद भरेंगे- सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रा
स्वास्थ्य मिशन द्वारा 24 पीजीएमओ, 112 मेडिकल ऑफिसर, 253 नर्सेस, 204 सफाई कर्मचारी एवं 102 सुरक्षाकर्मी के पद स्वीकृत किये गए थे। कुल 695 पद हैं।
ये भी बदलेगा- अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेप्रष्ठोलॉजी, यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, मेडिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, सर्जिकल गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक एवं रिकन्सट्रक्टिव सर्जरी तथा आर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा रहेगी। यह अस्पताल अभी 402 बिस्तरों का है। बाद में यह 500 बिस्तर का होगा। जनरल वार्ड में 208 बिस्तर रहेंगे। शे
बिस्तर आईसीयू, आपातकालीन, प्रायवेट एवं सेमी प्रायवेट आदि वार्ड में हैं।